Jim Corbett : वीकेण्ड ट्रिप के लिए बेस्ट डेस्टीनेशन है जिम कॉर्बेट, ऐसे करें एन्ज्वाय

Jim Corbett : वीकेण्ड ट्रिप के लिए बेस्ट डेस्टीनेशन है जिम कॉर्बेट, ऐसे करें एन्ज्वाय

ट्रैवल डेस्क। बच्चों की तो गर्मियों की छुट्टियां हो गयीं लेकिन बड़ों को तो ऑफिस जाना ही है। ऐसे में बच्चों के साथ वीकेण्ड एन्ज्वाय किया जा सकता है। वीकेण्ड ट्रिप या तो रिलेक्सिंग वाली हो या फिर ऐड्वेंचर से भरपूर। लेकिन जिम कार्बेट एक ऐसी जगह है जो आरामदायक भी है और एडवेन्चरस भी। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत के सबसे चर्चित राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। उत्तराखण्ड राज्य में स्थित ये पार्क 1318 वर्ग किलोमीटर में फैला है। चारों ओर जंगलों से घिरे इस पार्क में आप बिग कैट्स यानि टाइगर को देख सकते हैं। साथ ही एलीफैण्ट सफारी का भी आनन्द ले सकते हैं। आइये जानते हैं कि जिम कॉर्बेट में किस तरह घूमकर पूरा लुत्फ उठाया जा सकता है?

जिम कॉर्बेट में देखें (Things to do In Jim Corbett:)

1) कॉर्बेट वॉटर पार्क

यह रामनगर से लगभग 22 से 25 किलोमीटर की दूरी पर है। पर्यटक इसके पानी में जाए बिना ही दूरी से देख सकते हैं। क्योंकि पानी में सांप और मगमच्छे के होने का खतरा होता है। कॉर्बेट झरना घने सागौन के जंगल से घिरा हुआ है, जो इसकी सुंदरता को बढ़ाता है। जमीन पर हल्के से गिरते पानी की आवाज, पक्षियों की मधुर चहचहाहट के साथ ये जगह आप भी बेहतरीन हो जाती है।

2) गर्जिया मंदिर के दर्शन

यह एक पवित्र मंदिर है जो कोसिरिवर के पास एक बड़ी चट्टान पर है। यह नैनीताल जिले के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां लक्ष्मी-नारायण की प्राचीन मूर्ति भी देखने को मिलेगी। मूर्ति काले ग्रेनाइट से बनी है, जो एक दुर्लभ पत्थर है जो आसानी से नहीं मिलता है। यहां जाने से पहले आप कोसी नदी में स्नान करते हैं।

3) एलिफेंट सफारी

आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथी की सफारी कर सकते हैं। इस दौरान आपको घने जंगलों के लुभावने नजारे देखने को मिलेंगे। अलग और मजेदार अनुभव के लिए आपको एलिफेंट सफारी जरूर करनी चाहिए।

4) कैम्पिंग

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कैम्पिंग सबसे शांतिपूर्ण एक्टिविटी में से एक है, जो सबसे लोकप्रिय एक्टिविटी में से एक है। आप कैंपिंग पैकेज बुक कर सकते हैं जिसमें नेशनल पार्क में लुभावने जंगलों के बीच आसपास के पहाड़ों की सुंदरता और तारों से भरे आकाश को देख कर आप एंजॉय कर सकते हैं। यकीन मानिए ये काफी रिलेक्सिंग होता है।

Also Read..Mussoorie In Summer: गर्मियों की छुट्टियों में मसूरी है Best Destintion, जाने से पहले जानिए ये बातें

5) जीप सवारी

जिम कॉर्बेट के जंगलों को देखने के लिए जीप सवारी बेस्ट है। जिम कॉर्बेट में करने के लिए सभी चीजों में से, यह सबसे रोमांचक है क्योंकि आप सफारी के दौरान विदेशी जानवरों को देख सकते हैं। इस पार्क को चार जोन में बांटा गया है जिसके जरिए आप अपनी सफारी बुक कर सकते हैं। ओपन जीप आपको उन जगहों में ले जाती है जहां हाथी, बंदर, तेंदुआ, लाल लोमड़ी, काले भालू, और निश्चित रूप से, बंगाल टाइगर जैसे जानवर होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *