कोरोना वायरस महामारी के दौरान गोवा घूमने का प्लान, तो जान लें नए नियम

want-to-travel-goa-during-coronavirus-pandemic, new-rules-for tourists,कोरोना वायरस महामारी के दौरान गोवा,

लाइफस्टाइल डेस्क। दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के मशहूर गोवा के समुद्री बीच पर जाने की इच्छा लोगों को वहां खींच लाती है। दुनिया भर से प्रति वर्ष लाखों देसी-विदेशी पर्यटक गोवा घूमने आते हैं। इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण गोवा के बीचों पर सन्नाटा सा पसरा रहा। हालांकि अब गोवा को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, तो पर्यटकों की आवक भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। गोवा में संक्रमितों की संख्या कम होना भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।

इस बीच कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है, जिनका पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप भी ब्वअपक-19 के समय में सैर सपाटे के लिए गोवा जाना चाहते हैं, तो आपको इन नियमों का पालन करना होगा।

अगर आपको नये नियम नहीं पता है, तो आइए जानते हैं-

-पर्यटक के मोबाइल में आरोग्य सेतु रहना अनिवार्य है, जबकि आरोग्य सेतु में आपके स्वस्थ होने की पुष्टि भी होनी चाहिए।

-मास्क पहना अनिवार्य है। पर्यटक को अपने साथ दस्ताने, सैनिटाइज़र आदि रखने की सलाह दी गई है। साथ ही शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा।

-पर्यटकों के पास कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट होना चाहिए। यह कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट महज 48 घंटे पहले की ही सर्टिफिकेट ही मान्य है।

-अगर किसी पर्यटक के पास कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट नहीं है, तो उसे गोवा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उस पर्यटक को बैरंग वापस लौटना पड़ सकता है।

-पर्यटक हवा अथवा सड़क किसी रास्ते से गोवा में प्रवेश करता है, तो सबसे पहला उसका कोरोना टेस्ट होगा। अगर कोई पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो वापस भेजा जा सकता है या उसे क्वारण्टीन किया जाएगा। यह क्वारण्टीन प्रकिया तब तक होगी, जबतक कि पर्यटक का कोरोना रिपोर्ट नेगटिव नहीं आ जाती है।

-पर्यटकों को राज्य पर्यटन विभाग द्वारा प्रमाणित होटलों में ही ठहरना होगा। इसके लिए उन्हें आने से पहले बुकिंग करानी होगी। अपने जान-पहचान के घर पर ठहरने की अनुमति नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *