Good News : श्रद्धालुओं के लिए खोला गया कामाख्या देवी मंदिर, मार्च से था बंद

गुवाहाटी। कोरोना (Covid-19) महामारी के कारण मार्च से बंद प्रसिद्ध शक्तिपीठ कामाख्या देवी मंदिर (Kamakhya Devi Temple) रविवार को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया। यह जानकारी मंदिर के अधिकारियों ने दी। मंदिर प्रबंधन समिति के डोलोई एमसी सरमा ने समाचार एजेन्सी को बताया कि मंदिर का गर्भगृह श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। वे केवल मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर परिक्रमा और पूजा कर सकेंगे।

इस दौरान भक्तों को कोविड-19 (Covid-19) के कड़े प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मंदिर के दोबारा खुलने के बाद पहले दिन अनेक भक्त दर्शन को पहुंचे और उन्हें तेजी से रैपिड एण्टीजन टैस्ट (त्।ज्) से गुजरना पड़ा। उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत एक सैनिटाइजिंग चैम्बर से गुजारा गया।

उन्होंने कहा कि जिन तीर्थयात्रियों की कोरोना जांच पिछले तीन दिनों में हुई है, वे अपनी रिपोर्ट दिखाकर सीधे पहाड़ी के ऊपर दर्शन के लिए जा सकेंगे। प्रत्येक भक्त को केवल 15 मिनट मंदिर परिसर में रहने की अनुमति है।

मंदिर सुबह आठ बजे से शाम सूर्यास्त तक खुला रहेगा लेकिन नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान दर्शन के समय में बदलाव होगा। सरमा ने कहा कि कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिला प्रशासन से परामर्श के बाद ये उपाय किए गए हैं। Agency.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *