श्रद्धालुओं को राहत, शाही स्नान के दिन पानीपत से हरिद्वार के लिए चलेंगी 10 अतिरिक्त बसें

Haridwar, Haridwar Kumbh 2021, Kumbh Mela 2021, हरिद्वार कुंभ, हरिद्वार कुंभ 2021,

Yatra Partner Desk: जैसा की हम सब जानतें हैं कि इस बार के Haridwar Kumbh 2021 की तैयारियां कोरोना वायरस संक्रमण के साए के बीच चल रहीं हैं। और अब इस आस्था के महापर्व कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुगमता को लेकर पानीपत रोडवेज डिपो प्रबंधन की तरफ से तैयारियां कर ली गई हैं, न केवल डिपो से कुंभ को लेकर तीन बसों का हरिद्वार व दो बसों का ऋषिकेश में नाइट स्टे शुरू कर दिया हैं, बल्कि शाही स्नान वाले दिन हरिद्वार के लिए 10 अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। वर्तमान में 13 बसें हर रोज पानीपत से हरिद्वार करीब दो हजार श्रद्धालुओं को लेकर जा रही हैं, ताकि उन्हें कुंभ मेले में जाने को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो।

गौरतलब है कि हरिद्वार में वैसे भी गंगा स्नान को लेकर पानीपत व अन्य जिलों से काफी लोग जातें हैं। ऐसे में पानीपत डिपो से प्रतिदिन नौ बसे हरिद्वार जाती थी। अब कुंभ के चलते हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इसलिए रोडवेज डिपो प्रबंधन ने भी हरिद्वार के लिए बसों की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी है। ड्यूटी इंस्पेक्टर कपूर चंद ने बताया कि कुंभ मेले को लेकर श्रद्वालुओं बढ़ती संख्या व सुविधा को देख बसों का संचालन किया जा है। फिलहाल 13 बसें हर रोज पानीपत से हरिद्वार चल रही हैं। जो सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक भेजी जा रही हैं।

प्रत्येक घंटे चल रही बस

इस हिसाब से हर एक घंटे में एक बस हरिद्वार के लिए निकल रही है। उन्होंने बताया कि तीन बसों को हरिद्वार और दो को ऋषिकेश में नाइट स्टे भी दिया गया है। ताकि उक्त बस सुबह श्रद्धालुओं को लेकर पानीपत के लिए निकल सके। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो और बसों की संख्या को बढ़ाया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *