Ayodhya Deepotsav: 500 ड्रोन, 13 झांकियां…राम की पैड़ी पर होगा लेजर शो, पहली बार ऐसे दिखाई जाएगी रामायण

अयोध्‍या में दीपोत्‍सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अयोध्‍या दीपोत्‍सव की भव्‍यता और आकर्षण को पहली बार होने जा रहा एरियल ड्रोन शो कई गुना बढ़ा देने वाला है। यह इस बार दीपोत्‍सव का सबसे खास आकर्षण होगा। 500 ड्रोन इसके लिए लगाए गए हैं। पहली बार इस ढंग रामायण दिखाई जाने वाली है। 

सीएम योगी के कार्यकाल में लगातार पांचवें साल होने जा रहे दीपोत्‍सव के लिए इस बार प्रशासन ने कई एक्‍सक्‍लूसिव तैयारियां की हैं। सबसे बड़ी बात इस बार 9 लाख दीये जलेंगे जो एक वर्ल्‍ड रिकार्ड होगा। इसके साथ ही साकेत कॉलेस से 13 झांकियां निकलेंगी। ये झांकियां रामकथा पार्क तक आएंगी। रामकथा पार्क पर राम सिया का अवतरण होगा। इसका मंचन किया जाएगा। राम की पैड़ी पर शाम छह बजे कार्यक्रम शुरू होंगे। इसमें लेजर शो भी होगा। 

सीएम योगी करेगे सरयू आरती

दीपोत्‍सव कार्यक्रम के लिए सीएम योगी आज दोपहर दो बजे अयोध्‍या पहुंच सकते हैं। वह राम की पैड़ी पर सरयू आरती करेंगे। इसके बाद अयोध्‍या का दीपोत्‍सव कार्यक्रम शुरू होगा। अधिकारियों के मुताबिक साढ़े सात लाख दीयों के प्रज्‍जवलन इस बार गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्‍ड रिकार्ड में भी शामिल होगा। 

साभार: Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *