Lifestyle Desk. आसमान से बरसती आग के बीच ठण्डे पानी के छीटें शरीर और आत्मा को नयी ऊर्जा प्रदान करते हैं। ठण्डे पानी की एक बूंद भी अमृत प्रतीत होती है। इस गर्मी की छुट्टियों में यदि आप किसी ठंडी जगह और पानी के बीच जाना चाहते हैं, तो आप प्रकृति के बनाये झरनों का आनंद लीजिए। आपको यहां पर ठण्डा-ठण्डा, कूल-कूल एहसास होगा। आइए, आपको बताते हैं (Beautiful water destinations) खूबसूरत वाटर डेस्टिनेशन्स …
घरेड़, हिमाचल प्रदेश
यह जगह ट्रेकर्स और तैराकों के लिए बेस्ट है, जिन्हें दिलचस्प जगहों को एक्सप्लोर करने का शौक है, वे भी यहां आ सकते हैं। स्ट्रेस दूर करने के लिए यहां एक बार जरूर आएं। घरेड़, जिसे छो छुंडू झरने के नाम से भी जाना जाता है।
गैलू पूल, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी धर्मशाला में स्थित, गल्लू देवी फॉल्स, गल्लू देवी मंदिर से लगभग 10 मिनट की दूरी पर है। हिमाचल में यह ऐसी जगह है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं।
मोसी फॉल्स पूल, उत्तराखंड
हरे-भरे काई से घिरे मसूरी में 145 फीट की ऊंचाई से गिरता मॉसी फॉल बहुत खूबसूरत लगता है। यह जगह किसी कल्पना और असल दुनिया से अलग दिखती है। पूल के पानी में डुबकी लगाना चाहते हैं, तो एक बार यहां जरूर घूमें।
अनाचदिकुथु पूल
केरल में एक छिपा हुआ खूबसूरत इलाका बहुत से लोगों के लिए अनछुआ है। यह प्राकृतिक झरना प्रकृति के बीच एकांत की तलाश कर रहे लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है। यह जगह मशहूर थोम्मनकुथु फॉल्स से एक किलोमीटर के अंदर स्थित है।
कोला बीच लैगून, गोवा
गोवा का यह बेहद खूबसूरत मीठे पानी का लैगून आपको चिल्ड वाइब्स देगा। यहां बहुत सुंदर हट कॉटेज है। यहां आकर आप ठंडे पानी का मजा भी ले सकते हैं और एक्सप्लोर करने के लिए भी बहुत जगह हैं।