Mussoorie In Summer: गर्मियों की छुट्टियों में मसूरी है Best Destintion, जाने से पहले जानिए ये बातें

Mussoorie In Summer, गर्मियों की छुट्टियों में मसूरी,

Lifestyle Desk. गर्मियों में हिल स्टेशन का नाम ही मन-मस्तिष्क में राहत महसूस होने लगती है। बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और पहाड़ों की सैर का दौर जारी है। ऐसे दिल्ली से लेकर बरेली तक के लोग निकटतम हिल स्टेशन पर जाना पसन्द करते हैं। ऐसे में उत्तराखण्ड में पहाड़ों की रानी के नाम से विख्यात मसूरी एक बेहतर हिल डेस्टीनेशन हो सकता है।

पहाड़ियों की रानी यानि मसूरी घूमने के लिए बहुत सारी जगह तो नहीं हैं लेकिन जो भी हैं वह काफी खूबसूरत और मन को खुश कर देने वाला हिल स्टेशन है। अगर आप इस गर्मी की छुट्टी बच्चों को मसूरी ले जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों को जान लेना आवश्यक है।

मसूरी में क्या करें (What to do in Mussoorie )

1) गन हिल पर करें केबल कार की सवारी

गन हिल समुद्र तल से 6,800 फीट की ऊंचाई पर है और मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है। खूबसूरत नजारों को एंजॉय करने के लिए आपको इस शहर में जरूर जाना चाहिए। माल रोड से गन हिल तक केबल की सवारी जरूर करें। ध्यान रखें की इस केबर कार की कुछ टाइमिंग हैं।

Also Read.. Jim Corbett : वीकेण्ड ट्रिप के लिए बेस्ट डेस्टीनेशन है जिम कॉर्बेट, ऐसे करें एन्ज्वाय

2) माल रोड पर घूमना और फेमस मोमोज को चखना

पहाड़ी इलाकों पर आपको माल रोड मिलेंगे। मसूरी का माल रोड आपका दिल जीत लेगा। अगर आप इस बाजार का मजा लेना चाहते हैं तो शाम के समय यहां निकलें और चारों ओर घूमें। सड़क पर कई दुकानें और रेस्तरां हैं। मसूरी में सबसे अच्छे मोमोज का स्वाद भी जरूर चखें।

3) केम्प्टी फॉल में नहाने का मजा

गर्मी के मौसम में पर्यटकों को केम्प्टी फॉल्स के तल पर नहाना बहुत पसंद आता है। इसमें सैकड़ों पर्यटकों के एक साथ जाने की व्यवस्था है। स्विमिंग पूल में चेंजिंग रूम, लॉकर और स्विमवीयर किराए पर लेने के विकल्प हैं। आप यहां जाएं तो अपने एक्सट्रा कपड़े साथ जरूर लेकर जाएं।

4) क्लाउड्स एंड की सैर

क्लाउड्स एंड मसूरी के भौगोलिक अंत को दर्शाता है। ओक और देवदार के जंगल से घिरा हुआ क्लाउड्स एंड मसूरी के मुख्य शहर से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर है और यह पहाड़ियों और आरामदेह वातावरण के खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है।

गर्मियों में कैसा होता है मसूरी का मौसम

गर्मी में यानी मार्च से जून तक औसत तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस रहता है। इस समय के दौरान मौसम काफी सुखद होता है। वहीं जुलाई की बीच से सितंबर के दौरान मानसून आता है। मसूरी घूमने और गर्मियों के सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए सितंबर से जून का समय सबसे अच्छा माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *