@YatraPartner: कर्नाटक में कई बड़े जलप्रपात हैं। यहां कलहट्टी, लालगुली, मैगोड, इरुप्पु और जोग जैसे जलप्रपात हैं पर शिवनसमुद्रम (Shivanasamudram) की बात ही निराली है। यहां नदी, झरने, जलप्रपात, द्वीप आसपास ही देखने को मिल जाते हैं।
यह स्थान कल्पना से अधिक सुन्दर है! करीब 98 मीटर की ऊंचाई से गिरता कावेरी नदी का पानी शिवसमुद्रम जलप्रपात (Shivanasamudram Falls) बनाता है जिसकी औसत जल-प्रवाह दर 934 घनमीटर (33,000 घन फुट) प्रति सेकंड है। यह एक खण्डित जलप्रपात है। ऐसे प्रपातों को खण्डित जलप्रपात कहा जाता है जहां जल प्रवाह दो या दो से अधिक चैनलों में टूट कर चट्टानों पर गिरता है। एशिया के पहले जल विद्युत उत्पादन गृह का स्थापना 1902 में यहीं पर की गयी थी।
दरअसल शिवनसमुद्रम (Shivanasamudram) सोमनाथपुर से करीब 17 मील की दूरी पर कावेरी की दो शाखाओं के मध्य में बसा छोटा-सा द्वीपनगर है। यह द्वीप करीब तीन मील लम्बा और पौन मील चौड़ा है। इसके पास ही गगनचक्की और बराचक्की नामक दो झरने हैं। इस स्थान पर कावेरी का जल पहाड़ की बनावट के कारण एक विशाल झील की तरह दिखाई देता है। इसी झील से कुछ आगे कावेरी जलप्रपात के रूप में गिरती है। कावेरी तीन स्थानों पर दो शाखाओं में बंटकर फिर से एक हो जाती है जिससे तीन द्वीप बन गए हैं। ये द्वीप हैं आदिरंगम, शिवनसमुद्रम और श्रीरंगम।
Must Read:- नल सरोवर : यहां मस्ती करते हैं देसी-विदेशी पाहुने (yatrapartner.co.in)
यहां से करीब चार किलोमीटर दूर दक्षिण विडिगिरि रंग पर्वत के चम्पकारण्य क्षेत्र में श्रीनिवास मन्दिर है जहां भगवान विष्णु की खड़ी मूर्ति है। यहां का सोमेश्वरम मन्दिर भी प्रसिद्ध है। इतिहास की कुछ पुस्तकों के अनुसार दक्षिण की विजय के समय राजा कृष्णदेव राय ने शिवनसमुद्रम के युद्ध में ही कावेरी के प्रवाह को परिवर्तित करके अपूर्व रण-कौशल का परिचय दिया था और उस अजेय जल-दुर्ग को जीत लिया था।
ऐसे पहुंचें शिवनसमुद्रम (How to reach Shivanasamudram)
वायु मार्ग : निकटतम हवाईअड्डा मैसूर एयरपोर्ट यहां से करीब 84 किलोमीटर (वाया मलावल्ली) पड़ता है।
रेल मार्ग : मांड्या रेलवे स्टेशन से शिवनसमुद्रम जलप्रपात वाया कोलीगल रोड करीब 59 किलोमीटर है। बंगलुरु, चेन्नई, जयपुर, उदयपुर, हुबली, हैदराबाद, शोलापुर, दरभंगा आदि से यहां के लिए आसानी से ट्रेन मिल जाती हैं।
सड़क मार्ग : शिवनसमुद्रम जलप्रपात (Shivanasamudram Falls) मैसूर से करीब 56 और मांड्या जिला मुख्यालय से 71 किमी दूर है। इन दोनो स्थानों से यहां के लिए सरकारी और निजी बसों के अलावा टैक्सी भी मिलती हैं।