गोवा अपने सुन्दर समुद्र के किनारों के लिये पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही प्रकृति गोवा को कुछ ऐसा ही अलग, लेकिन अदभुत स्वरूप प्रदान करती है।अरब सागर के तट पर स्थित यह अत्यन्त सुन्दर और शान्त राज्य भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून गन्तव्यों में शामिल है। यह स्थान शांतिप्रिय पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों को बहुत भाता है। यहां का मौसम सर्दी के मौसम में भी सम रहता है यानी न ज्यादा सर्द और न ही अधिक गर्म।
आज के समय में नये जोड़ों के हनीमून पर जाने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। और हो भी क्यों न, हनीमून के जरिये ही नवयुगल एक-दूसरे को समझने की शुरुआत करते हैं। इसलिए उनकी चाह होती है कि वे परिणय-सूत्र में बंधने के बाद किसी खास जगह पर हनीमून पर जायें। चूंकि इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ती है, ऐसे में ऐसे स्थान की तलाश रहती है जहां का मौसम इस समय खुशनुमा रहता हो। मांडवी नदी के तट पर बसे इस शहर का मौसम सर्दी के मौसम में भी सम रहता है यानी न ज्यादा सर्द और न ही अधिक गर्म। सैलानी रिवर क्रूज का आनन्द लेने पहुंचते हैं। मांडवी पर तैरते क्रूज पर संगीत एवं नृत्य के कार्यक्रम में गोवा की संस्कृति की एक झलक देखने को मिलती है।
माण्डवी नदी के किनारे चाराओ द्वीप पर स्थित सलीम अली पक्षी अभयारण्य गये बिना आपकी गोवा यात्रा अधूरी है। यह पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजातियों का घर तो है ही, सर्दी के मौसम में साइबेरियाई पक्षियों की मेजबानी भी करता है। एडवेंचर का शौक रखने वाले जोड़े यहां आकर तैराकी, पैरेसलिंग, स्कूबा डाइविंग, फिशिंग, जेट स्की जैसी एक्टिविटीज का आनन्द ले सकते हैं। गोवा जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है। अप्रैल और मई में यहां तापमान काफी अधिक रहता है जबकि जून से सितम्बर तक होने वाली भारी बारिश परेशानी पैदा कर सकती है।
यहां इतने अधिक समुद्र तट हैं कि इन्हें घूमने के लिए एक महीना भी कम है। इनमें अन्जुना बीच, बागा बीच, पालोलेम बीच, अगोण्डा बीच, कैण्डोलिम बीच को उनकी खूबसूरती की वजह से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। सेंट कैथेड्रल चर्च, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस और माउंट मेरी चैपल चर्च समेत यहां के कुछ चर्च यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सामूहिक सूची में शामिल है। गोवा जाने वालों को नेवेल एविएशन म्यूजियम अवश्य देखना चाहिए।
गोवा अपने सी-फूड्स व अन्य मांसाहारी व्यंजनों के लिए जाना जाता है। शार्क अंबोट टिक, पोर्क विन्डालु, क्रैब, समरची कोडी, झींगे जेक जेक, कोरिस पाऊ, विस्वान (किंगफिशर), गोवानी मछली करी, फिश रेचुडो, चिकन जाकुटी, चिकन कैफरियल, सोरपोटेल और फीजोदा यहां की प्रसिद्ध नॉनवेज डिश हैं। बेंबिका यहां की सात परतों वाली मिठाई है। सोरक, पटोलिया, पेराद और कुलकुल भी स्थानीय मिठाई हैं। फेनी यहां की पारम्परिक शराब है जिसे काजू से तैयार किया जाता है।
गोवा के उत्तरी भाग में राजधानी पणजी से 36 किलोमीटर दूर मोपा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट यहां का मुख्य हवाई अड्डा है। इसके अलावा वास्को-डी-गामा में डैबोलिम एयरपोर्ट है। मडगांव जंक्शन के लिए दिल्ली, मुम्बई, भोपाल समेत देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों से ट्रेन सेवा है। मुम्बई और बंगलुरु से गोवा के लिए लक्जरी बसें चलती हैं।