कोरोना वायरस : ताजमहल, कुतुबमीनार समेत देश के सभी स्मारक 31 मार्च तक बंद

नई दिल्ली। जानलेवा कोरोना वायरस का दायर बढ़ने के साथ ही सुरक्षात्मक उपाय तेज कर दिए गए हैं। एहतियात के तौर पर ताजमहल, कुतुबमीनार, लालकिला, राजघाट समेत सभी स्मारक/संरक्षिक स्मारक और संग्रहालय 31 मार्च 2020 तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “सभी संबंधित अधिकारी तत्परताऔर सावधानी बरतें।”

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही 15 अप्रैल 2020  जापान, इटली समेत कई देशों के सैलानियों के वीजा रद्द करने के आदेश दिए थे। उसके बाद से ही ताजमहल, राजघाट समेत अन्य स्मारकों पर आने वालों की संख्या में कमी आई थी। हालांकि कुछ विदेशी पर्यटक ताजमहल देखने आ रहे थे। यहां तक कि मंगलवार को भी कई विदेशी सैलानी ताजमहल को देखने पहुंचे पर निराशा होना पड़ा। इनमें से कई पर्यटकों को इतने करीब आकर भी ताजमहल का दीदार न कर पाने की पीड़ा के चलते सुबकते देखा गया। आगरा मेंएएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री के आदेश प्राप्त हो गए हैं। स्मारकों को मंगलवार से ही बंद कर दिया जाएगा। बंद करने की अधिसूचना भी मंगलवार तक जारी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *