नल सरोवर : यहां मस्ती करते हैं देसी-विदेशी पाहुने

#nal_sarovar, #NalSarovar_Bird_Sanctuary, #Nal_Sarovar_Sanctuary, #नल सरोवर,#नल_सरोवर#YATRAPARTNER, #Water_Bird_Sanctuary,

@YATRAPARTNER:नगर-महानगरों के शोर-शराबे और प्रदूषण से मुक्त 121 वर्ग किलोमीटर में फैले सरोवर की नीरवता को भंग करती रंग-बिरंगे पक्षियों की चहचहाहट और जैव विविधता की समृद्ध विरासत। यहां दिखायी पड़ने वाले ढाई सौ प्रजातियों के पक्षियों में मेजबानों के साथ ही विदेशी पाहुने भी शामिल हैं जो अपन मूल भूमि की जानलेवा सर्दी से बचने के लिए हर साल कुछ महीनों के लिए यहां आते हैं। रंगी-बिरंगे पक्षियों की उपस्थिति में नियॉन लाइट के समान चमकती इस झील का नाम है नल सरोवर (Nal Sarovar)। वर्ष 1969 में इसे पक्षी अभयारण्य का दर्जा दिया गया। (Nal Sarovar Bird Sanctuary)

अहमदाबाद से 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नल सरोवर (Nal Sarovar) भारत के सबसे बड़े जल-पक्षी अभयारण्यों में से एक और गुजरात का सबसे बड़ा आर्द्रभूमि पक्षी अभयारण्य है। पक्षी प्रेमियों के लिए यह जगह किसी जन्‍नत से कम नहीं है। अपनी विशिष्ट भौगोलिक संरचना की वजह से यह न सिर्फ पक्षियों बल्कि जानवरों और जलीय पौधों के भी काफी अनुकूल है।

इस अत्यन्त शांत अभयारण्य में छोटे-बड़े 36 टापू हैं। यहां प्लोवर्स, सैंडपिपर्स और स्टींट्स जैसे कई खूबसूरत पक्षियों को देखा जा सकता है। सर्दियों में यहां साइबेरियन के अलावा रोसी पेलिकन से लेकर ब्राह्मण बत्तख, सफेद स्टॉर्क, बिटरटें, ग्रिब्स, फ्लेमिंगो, कैक्स, सुर्खाब आदि पक्षी भी देखने को मिलते हैं। यहां कभी भी पक्षियों का दीदार किया जा सकता है पर सर्दी के मौसम में यह क्षेत्र विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की एक विशाल बस्ती का रूप ले लेता है।

भूगर्भवेत्ताओं का मानना है कि जिस जगह पर आज नल सरोवर (Nal Sarovar) है वह स्थान कभी समुद्र का हिस्सा था जो खम्भात की खाड़ी को कच्छ की खाड़ी से जोड़ता था। भूगर्भीय परिवर्तनों की वजह जब समुद्र पीछे चला गया तो यह एक बन्द संरचना में बदल गया। वर्षाकाल में जब यह भर जाता है तब 120 वर्ग किमी क्षेत्रफल की विशाल उथली झील में बदल जाता है। आकार में तब भले ही यह विशाल लगता हो किंतु इसकी गहराई अपने सर्वाधिक विस्तार के समय भी 2.5 मीटर से अधिक नहीं होने पाती है। इसका कारण यह है कि इससे अधिक मात्रा में जल इस बेसिन से बाहर बह निकलता है। शीतकाल आते-आते जलस्तर घट करएक से 1.5 मीटर तक रह जाता है।

नल सरोवर अभयारण्य (Nal Sarovar Bird Sanctuary) प्रातः छह बजे से सायं साढ़े छह बजे तक पक्षी प्रेमियों के लिए खुला रहता है। हालांकि यहां भ्रमण करने का सबसे अच्छा समय प्रातःकाल है क्योंकि इस समय़ पक्षी भोजन की तलाश में निकलते हैं। सरोवर के आसपास कई छोटे-बड़े रेस्तरां है जहां गुजराती खाने के साथ साथ उत्तर भारतीय खाना भी मिलता है।

ऐसे पहुंचें नल सरोवर पक्षी अभयारण्य (How to reach Nal Sarovar Bird Sanctuary)

वायु मार्ग : निकटतम हवाईअड्डा अहमदाबाद का सरदार बल्लभभाई पटेल इण्टरनेशनल एयरपोर्ट यहां से करीब 74 किलोमीटर दूर है।

रेल मार्ग : बड़े रेलवे स्टेशनों में अहमदाबाद जंक्शन यहां से करीब 62, सुरेन्द्रनगर 43 और वीरामगम जंक्शन लगभग 35 किमी दूर है।

सड़क मार्ग : नल सरोवर से अहमदाबाद करीब 62 और सानन्द लगभग 41 किलोमीटर पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *