#रामगिरि :मन्दिर के तालाब के जल में औषधीय गुण 

#Ramgiri, #आंध्र_प्रदेश #चित्तूर, #रामगिरि #भैरव_क्षेत्र , #yatrapartner,

@yatrapartnernetwork: आंध्र प्रदेश के चित्तूर के इस छोटे-से गांव रामगिरि को भैरव क्षेत्र भी कहा जाता है। यहां कुछ प्राचीन मन्दिर हैं। भगवान शिव को समर्पित एक मन्दिर पहाड़ी के आधार पर जबकि भगवान मुरुगा को समर्पित एक अन्य प्रसिद्ध मन्दिर पहाड़ी की चोटी पर है। कहा जाता है कि इस मन्दिर के पास के तालाब के जल में औषधीय गुण हैं।

ऐसे पहुंचें 

वायु मार्ग : निकटतम हवाईअड्डा तिरुपति एयरपोर्ट चित्तूर से करीब 84 किलोमीटर दूर है।

रेल मार्ग : चित्तूर (Chittoor) शहर रेल नेटवर्क से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। नयी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली), मुम्बई, हैदराबाद, तिरुवनन्तपुरम, यशवन्तपुर जंक्शन (बंगलुरु), बंगलुरु कैण्ट, भुवनेश्वर, तिरुपति, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आदि से यहां के लिए ट्रेन मिलती हैं।

सड़क मार्ग : चित्तूर (Chittoor) राष्ट्रीय राजमार्ग चार पर चेन्नई और बंगलुरु के बीच स्थित है। राष्ट्रीय राजमार्ग 18 भी चित्तूर जिले से होकर गुजरता है। यह शहर बंगलुरु से 182 , चेन्नई से 158 और हैदराबाद से 584 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आन्ध्र प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों से यहां के लिए बस सेवा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *