कुल्लू : हिमाचल प्रदेश की “सिल्वर वैली”

कुल्लू , हिमाचल प्रदेश की “सिल्वर वैली”, Silver Valley of Himachal Pradesh, कुल्लू,कुल्लू किल्ला,कुल्लू घाटी,कुल्लू मनाली,कुल्लू दशहरा,कुल्लू हिमाचल,कुल्लू यात्रा,देव भूमि कुल्लू,कुल्लू के पर्यटन स्थल,कुल्लू में घूमने की जगहें,हिमाचल प्रदेश कुल्लू मनाली,#हिमाचल #प्रदेश #कुल्लू #मनाली #जित्तू खरे , @YatraPartner,

YatraPartner. घास के मैदानों वाली विशाल घाटियां, घने जंगल और हिमालय पर्वत श्रृंखला के मनमोहक दृश्य। साफ मौसम में ऐसा दिव्य नजारा कि निगाहें हटाने को दिल न चाहे। यह कुल्लू है, हिमाचल प्रदेश का लोकप्रिय पर्यटन स्थल जिसे उसके मनभावन सौन्दर्य के चलते “सिल्वर वैली” (Silver Valley of Himachal Pradesh) भी कहा जाता है।

समुद्र तल से करीब 1279 मीटर ऊंचाई पर स्थित कुल्‍लू भारत में देवताओं की घाटी रही है जिसे पहले कुलंथपीठ कहा जाता था। कुलंथपीठ का शाब्दिक अर्थ है “रहने योग्‍य दुनिया का अंत”। व्यास नदी के किनारे बसे इस छोटे-से नगर का दशहरा विश्व प्रसिद्ध है। धार्मिक और सांस्‍कृतिक गतिविधियों के साथ ही अब साहसिक खेल भी इसकी पहचान बन गये हैं।

Kullu : कहां जायें, क्या करें

प्राकृतिक पर्यटन : खीरगंगा, तीर्थन घाटी, मणिकर्ण घाटी, कैसरधर, भृगु झील, चन्द्रखानी दर्रा, फ्रेन्डशिप पीक, पार्वती घाटी ट्रैक, रुमसू, हूलती, जालौरी आदि।

धार्मिक पर्यटन : रघुनाथ मन्दिर, बिजली महादेव मन्दिर, मणिकर्ण साहिब, हनोगी माता मन्दिर, वैष्णो देवी मन्दिर आदि।

ऐतिहासिक स्थल : सुल्तानपुर महल, जगतसुख (कुल्‍लू की सबसे प्राचीन राजधानी)।  

साहसिक खेल : रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, याक सफारी, ट्रैकिंग।

खानपान

दुनियाभर से पर्यटकों के आने की वजह से कुल्ली की भोजन परम्परा खासी समृद्ध होती जा रही है। यहां के होटल-रेस्तरां में स्थानीय के साथ ही भारत के विभिन्न स्थानों के चुनींदा व्यंजन तथा चायनीज और कॉन्टिनेन्टल भोजन उपलब्ध है। जहां तक ठेठ स्थानीय खान-पान की बात है तो भटूरे, पटरोडु, बड़ा, सत्तू के साथ ही स्थानीय स्तर पर लाला चावल और जौ से बनायी जाने वाली वाइन (लुगड़ी और चकती) का स्वाद ले सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के बेहतरीन किस्म के ताजे और स्वादिष्ट फलों को खाये बिना आपकी कुल्लू यात्रा अधूरी है।

Also Read…..खज्जियार : हिमाचल प्रदेश का मिनी स्विट्जरलैण्ड

कहां ठहरें (Where to stay at Kullu)

संगम होटल, होटल कुल्लू वैली, होटल द नेस्ट, हिमालयन कोठी खास, उपाध्याय कॉटेज, होटल शोबला रॉयल, वाइल्डवुड कैम्पिंग, सन एन स्काई, सरवरी कुल्लू, होटल सिद्धार्थ, होटल एरोमा क्लासिक आदि।

ऐसे पहुंचे (How to Reach Kullu)

वायु मार्ग : निकटतम हवाईअड्डा कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट कुल्लू से करीब 11 किलोमीटर दूर है। हवाईअड्डे से कुल्लू के लिए बस और टैक्सी मिलती हैं। शिमला एयरपोर्ट कुल्लू से करीब 211 किमी पड़ता है।

रेलवे स्टेशन : जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन कूल्लू से मात्र 125 किमी दूर है। चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन से कुल्लू करीब 270 किमी पड़ता है। चण्डीगढ़ के लिए देश के हर कोने से ट्रेन सेवा है। कालका रेलवे स्टेशन से कुल्लू करीब 237 किमी है।

सड़क मार्ग : शिमला और धर्मशाला समेत हिमाचल प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों से कुल्लू के लिए हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बस सेवा है। आप चाहें तो टैक्सी भी कर सकते हैं। कुल्लू दिल्ली, चंड़ीगढ़, पठानकोट, देहरादून आदि से भी सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *