#कोडाईकनाल : हिल स्टेशनों का राजकुमार

#Kodaikanal prince of Hill Stations, #दक्षिण_भारत_यात्रा, #Kodaikanal , Hill Stations, #कोडाईकनाल #तमिलनाडु ,हिल स्टेशनों का राजकुमार, #yatrapartner, #yatra,

@yatrapartnernetwork KODAIKANAL TAMILNADU… Hitesh Chande

कोडईकनाल (Kodaikanal) झीलों और पहाड़ियों की बेहतरीन खूबसूरती को खुद में समेटे हुए एक हिल स्टेशन है जो कि तमिलनाडु राज्य में स्थित है। यहाँ का मनमोहक दृश्य, शांत एवं शुद्ध वातावरण न केवल पर्यटकों व प्राकृतिक प्रेमियों के लिए अच्छा है बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत उत्तम स्थान है। इसलिए इसका नाम कोडईकनाल (Kodaikanal) रखा गया है जिसका शाब्दिक अर्थ ही है “प्रकृति का उपहार“।

धरती से करीब 2133 मीटर ऊंचाई पर स्थित कोडईकनाल में हरे-भरे वनों से घिरी झील, विभिन्न प्रकार की आकृति वाले ऊंचे- ऊंचे पहाड़, कलकल करते झरने, गुफाएं, संग्रहालय, फूलों के बगीचे पर्यटकों के मन में अपना घर बना लेती हैं। गर्मी से बचने और यादगार पल बिताने के लिए यह सबसे श्रेष्ठ जगह है हरी भरी पहाड़ियां, गिरते झरने, मनोरम झील, प्राचीन ग्रामीण जीवन ,शीतल, मंद, सुगंधित, वायु ,नैसर्गिक दृश्य, देखने को मिलते हैं । जहां अक्सर पर्यटकों की भीड़ लगी ही रहती है।

कोडईकनाल पर्यटन स्थल

#मुरुगन_मंदिर ग्रीन वैल्यू व्यू , कोडई झील, बियर शोला फॉल्स, डम डम फाॅल ,पिलर रॉक ,डेविल किचन, कोकर्स वाॅक, होममेड चॉकलेट, दर्द निवारक तेल, बाम और अन्य औषधियां, इस हिल स्टेशन को हिल स्टेशनों का राजकुमार के रूप में जाना जाता है।

कोकर्स वॉक,कोडईकनाल
कोडाईकनाल में ‘कोकर्स वॉक’ मानव निर्मित एक किमी. लंबा ‘वॉकिंग प्लाजा’ है । इसका निर्माण 1872 ई. में लेफ्टिनेंट ‘कोकर’ ने करवाया था। पहाड़ के किनारे सेबनाया गया घुमावदार रास्ता, मुख्य रूप से सुबह और शाम की सैर के लिए है। यहाँ नजारा बेहद खूबसूरत होता है। ऐसा लगता है जैसे आप बादलों में चल रहे हैं।सभी समय इस क्षेत्र में मौसम अच्छा रहता है। सभी उम्र के लोग यहाँ आते हैं। यह वॉकिंग प्लाजा,शासकीय गुलाब उद्यान कोडईकनाल के ठीक सामने है।प्रवेश के लिए टिकट लगता है।

#गुना केव_ कोडाईकनाल-

कोडाईकनाल में पाइन फॉरेस्ट के करीब आकर्षक पर्यटन स्थल है गुना केव जाने का बेहतरीन समय अक्टूबर से मार्च का है मुख्य सड़क पर से कोई आधा किलोमीटर चढ़ाई करके 350 की फुट की ऊंचाई पर जाना चढ़ाई के लिए कोई पहाड़ नहीं है सड़क बनी हुई है जगह जगह बेंच से रखी है इस चढ़ाई के बाद एक समतल पठार आता है ,यहां पर कई घने वृक्ष हैं जिनकी जड़ें इस पहाड़ी क्षेत्र में दूर-दूर तक फैली हुई गुच्छे की तरह नजर आती है बादल इतने नीचे लगता हैं कि हम बादलों के ऊपर चल रहे हैं इस कैसे पठार पर आप विश्राम करके फिर चलेंगे जहां पर पहाड और खाईया है वहां से लकड़ी के खूबसूरत पूल बने हुए हैं पठार के फीर चढ़ाई शुरू होती है कोई 200 फुट की उंचाई गुना केव दिखती है आपको खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे तैरते हुए बादल तथा पहाड़ों के बीच खूबसूरत घाटियों के नजारे देखने को मिलते हैं ।

कोडईकनाल खान- पान

कोडईकनाल अपनी मनोहर दृश्यों के साथ- साथ खान- पान और विशेष प्रकार के उत्सवों के लिए भी मशहूर है। कोडईकनाल की चाय, कॉफी और मसाले लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं।

कोडईकनाल में चॉकलेट, सैंडविच, ब्राउनींज (Brownies) और चाय ज्यादा लोकप्रिय है। इसके अलावा यहाँ पंजाबी और तिब्बती भोजन भी पसंद किया जाता है। तमिलनाडु में होने के कारण यहां साउथ इंडियन डिशेज जैसे इडली, सांभर, डोसा आदि भी पसंद किया जाता है। पोंगल और नात्यांजलि महोत्सव यहाँ बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है।

कोडईकनाल के अन्ना सलाई बाजार से पर्यटक कश्मीरी हस्तशिल्प, ज्वैलरी, शॉल, हड्डी और अखरोट की लकड़ी से बने सजावटी वस्तुएं खरीद सकते हैं। इसके अलावा एम्पोरियम पूम्पुहार से भी आप ब्रांडेड कपड़े और गहने खरीद सकते हैं। कोडईकनाल में खरीदने के लिए सबसे बेहतरीन चीज हाथ से बनी चॉक्लेट्स को माना जाता है जो यहां लगभग सभी बेकरी पर मिल जाती है। यहां कई प्रकार के ईत्र और सुगंधित वस्तुएं भी मिलती है जिनका इस्तेमाल ऐरोमाथैरेपी (Aromatherapy) के दौरान किया जाता है।

इतिहास

कोडईकनाल के इतिहास की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस पर्वतीय स्थल की खोज एक अमेरिकी व्यक्ति ने की थी। 1836 में कोडईकनाल को अपनी पहली पहचान एक वनस्पति व पुष्प प्रेमियों के स्वर्ग के रूप में मिली थी। साल 1845 में एक अंग्रेज मिशनरी ने यहाँ पहला घर बनाया था। इसके बाद अंग्रेजों ने इस स्थान को गर्मियां बिताने के लिए अपना निवास स्थान बना लिया परन्तु 20 वीं शताब्दी के शुरुआत में जब यह जगह सड़क मार्गों द्वारा जुड़ा तो भारतीय सैलानी भी यहाँ आकर्षित होने लगे।

पहनावा

पारंपरिक तौर पर कोडाईकनाल में रहने वाले पुरुष लुंगी और शर्ट जिन्हें “अंगवस्त्र” के नाम से जाना जाता है पहनते हैं। आमतौर पर पुरुष पेंट-शर्ट पहनते हैं। इसके अलावा यहाँ की महिलाएं साड़ी पहनती हैं। यहाँ महिलाएं शादी के समय विशेष प्रकार के गहने पहनती हैं जिन्हें थलैसामान (Thalaisaamaan) कहते हैं।

कोडईकनाल पहुंचने के लिए

कोडईकनाल का निकटतम हवाई अड्डा मदुरै है जो करीब 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।कोडाइरोड रेलवे स्टेशन (Kodai Road Railway Station) कोडईकनाल का नजदीकी रेलवे स्टेशन है। यह शहर से लगभग 80 किमी. की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा पलानी रेलवे स्टेशन (Palani Railway Station) से भी कोडईकनाल पहुंचा जा सकता है जो करीब 66 किमी. की दूरी पर स्थित है।

कोडईकनाल पहुंचने के लिए सड़क परिवहन को सबसे बेहतर माना जाता है। मदुरै, कोयंबटूर, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई आदि शहरों से कोडईकनाल जाने के लिए नियमित बस व टैक्सी सेवा उपलब्ध है।

कोडईकनाल जाने के लिए सबसे अच्छा समय (Best time to visit Kodaikanal)

कोडईकनाल जाने के लिए सबसे अच्छा समय (Best time to visit Kodaikanal) अप्रैल से जून और सितंबर- अक्टूबर को माना जाता है। नवंबर से फरवरी के महीने में यहां काफी सर्दी पड़ती है हालांकि यह समय हनीमून कपल्स के घूमने के लिए अच्छा माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *