Amazing : नौ कोनों वाला ताल नौकुचिया

विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल से मात्र 26 किलोमीटर दूर एक बहुत ही सुंदर घाटी में स्थित है नौकुचियाताल। इस ताल के नौ कोने हैं जिनके आधार पर इसका नाम नैकुचियाताल पड़ा। भीमताल से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित इस झील के बारे में मान्यता है कि जो कोई भी व्यक्ति इसके सभी नौ कोने एक बार में देख लेता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। लेकिन, हककीत यह कि एक बार में इसके अधिकतम 7 कोने ही देखे जा सकते हैं।

भीमताल से करीब 4 किलोमीटर दक्षिण-पूरब समुद्र की सतह से 1292 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस ताल की लंबाई 983 मीटर, चौड़ाई 693 मीटर और गहराई 40 मीटर है। इस झील के एक कोने को कमलताल कहा जाता है जहां सालभर कमल के फूल खिलते रहते हैं। देश-विदेश के पक्षी यहां के जंगलों में चहचहाते देखे जा सकते हैं तो झील में मछिलियों का शिकार किया जा सकता है।

प्रदूषण से मुक्त इस झील का पानी नीला नजर आता है। यहां पर्यटकों के रहने और खाने-पीने की पर्याप्त सुविधा है।

यहां का निकटतम एयरपोर्ट पंतनगर (62 किमी) जबकि निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम (26 किमी है)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *