Haridwar Kumbh 2021: एप देगा स्नान घाट, ट्रैफिक प्लान और ठहरने की पूरी जानकारी

यात्रा पार्टनर ब्यूरो, हरिद्वार।  जैसा की हम सब जानतें हैं कि इस बार के Haridwar Kumbh 2021 की तैयारियां कोरोना वायरस संक्रमण के साए के बीच चल रहीं हैं। इस बार श्रद्धालुओं को जरूरी जानकारी के लिए किसी से बात करने की जरूरत नहीं है, बस एप डाउनलोड करना है। एप यह भी बताएगा कि फिलहाल किस घाट पर कितनी भीड़ है। अपनी सुविधा के लिहाज से श्रद्धालु उसी घाट पर जाकर स्नान कर सकते हैं। कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि यहएप बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा।

कुंभ मेले में यूं तो कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं, लेकिन कुंभ मेला प्रशासन की ओर से बनवाया जा रहा एप श्रद्धालुओं के लिए बहुउपयोगी साबित होगा। इस एप में हरकी पैड़ी सहित प्रमुख घाटों की लाइव जानकारी उपलब्ध रहेगी। एप खोलने से यह पता चल सकेगा कि किस घाट पर कितने लोग स्नान कर रहे हैं। इतना ही नहीं, होटल-धर्मशालाओं में कहां-कहां ठहरने के लिए जगह खाली है, यह भी पता लग जाएगा। कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि एप से श्रद्धालुओं को रूट से लेकर गंगा घाटों पर भीड़ की स्थिति की बारे में माकूल जानकारी मिलेगी। यह एप कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी मददगार और कारगर साबित होगा।

51 लाख लोग करेंगे सूर्य नमस्कार

अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ मकर संक्रांति पर्व पर भारत के 28 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के 500 से अधिक जनपदों में एक समय में 51 लाख व्यक्तियों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराएगा। इसमें ऑनलाइन 40 से अधिक देशों के लोग भी शामिल होंगे। इसको लेकर महासंघ देशभर में तैयारियां कर रहा है। गुरुवार को गणेशपुर स्थित महासंघ के कार्यालय में महासंघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य व राज्य प्रभारी डॉ. राजेश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराने के लिए व्यापक स्तर पर योग में उच्च शिक्षा प्राप्त योग शिक्षकों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

महासंघ द्वारा निर्धारित सूर्य नमस्कार-प्रोटोकॉल का अभ्यास प्रतिभागियों को स्व-क्षमतानुसार करना होगा। इस अवसर पर महासंघ के जिला कार्यक्रम संयोजक रितेश गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी प्रीति गर्ग, शशिकांत, गीता कार्की, विकास चौधरी, पार्षद अमित प्रजापति, रोहित, अजय चौहान, शिखा, महक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *