Haridwar Kumbh 2021: कुंभ में बनेंगे चार अस्थायी बस अड्डे

यात्रा पार्टनर ब्यूरो, हरिद्वार: जैसा की हम सब जानतें हैं कि इस बार के Haridwar Kumbh 2021 की तैयारियां कोरोना वायरस संक्रमण के साए के बीच चल रहीं हैं। और अब इस आस्था के महापर्व कुंभ मेले में मेला अधिष्ठान का जोर जनसमूह नियंत्रण पर है। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रोडवेज बस अड्डे से बसों का संचालन नहीं होगा।

ऐसे में मेला अधिष्ठान की ओर से ऋषिकुल के अलावा धीरवाली, दक्ष द्वीप, गौरी शंकर और मोतीचूर में लोक निर्माण विभाग की ओर से अस्थायी बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। फरवरी मध्य तक निर्माण कार्य पूर्ण होने का दावा किया जा रहा है।कुम्भ के दौरान सारा ट्रैफिक इन अस्थायी बस अड्डों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। 11 मार्च महाशिवरात्रि पर कुंभ का पहला शाही स्नान होगा। हालांकि 27 फरवरी माघ पूर्णिमा से कुंभ मेले का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा।

बस अड्डे का हुआ कायाकल्प:

कुंभ के दृष्टिगत रोडवेज बस अड्डे का कायाकल्प कराया गया है। पैसेंजर हॉल में बैठने की अच्छी व्यवस्था के साथ ही दिल्ली रूट की बसों के लिए अलग पैसेंजर शेड का निर्माण कराया गया है। रूट वाइज बसों के लिए डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं। भव्य प्रवेश और निकास द्वार के साथ परिसर की सड़क की भी मरम्मत कराई गई है।

“कुंभ मेले को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम की तैयारियां चल रही है। अतिरिक्त बसों के अलावा चालक और परिचालक सहित अन्य कर्मियों की तैनाती उत्तराखंड परिवहन निगम के मुख्यालय स्तर से की जाएगी।” -प्रतीक जैन, सहायक महाप्रबंधक, उत्तराखंड परिवहन निगम, हरिद्वार डिपो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *