यात्रा पार्टनर ब्यूरो, हरिद्वार। जैसा की हम सब जानतें हैं कि इस बार के Haridwar Kumbh 2021 की तैयारियां कोरोना वायरस संक्रमण के साए के बीच चल रहीं हैं। और इस मकर संक्रांति स्नान पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला क्षेत्र को सात जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है। हर जोन में एएसपी और सेक्टरों में सीओ स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है। करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां भी स्नान पर्व पर मुस्तैद रहेंगी।
कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने बताया कि स्नान पर्व की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला क्षेत्र को सात जोन व 20 सेक्टरों में बांटकर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। हरकी पैड़ी पहला जोन है, इसमें हरकी पैड़ी, बेलवाला, रोड़ी सेक्टर शामिल हैं। दूसरे जोन गौरीशंकर में लालजी वाला, नील धारा, गौरीशंकर सेक्टर, तीसरे जोन भूपतवाला में भीमगोड़ा, भूपतवाला, पंतद्वीप, रायवाला, सप्तसरोवर सेक्टर, चौथे जोन हरिद्वार में हरिद्वार नगर, मंसा देवी, मायापुर सेक्टर, पांचवें जोन कनखल में कनखल नगर, बैरागी, दक्ष द्वीप सेक्टर, छठे जोन सदर क्षेत्र में ज्वालापुर व रानीपुर सेक्टर, सातवां जोन जीआरपी के नाम से मनाया गया है। इसमें जीआरपी सेक्टर के तौर पर रेलवे स्टेशन आदि शामिल हैं
डूबने से बचाएगी एसडीआरएफ की टीम
स्नान पर्व पर गंगा में बहने और डूबने की घटनाएं रोकने के लिए जल पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ और आपदा राहत दल की ड्यूटी भी लगाई गई है। हरकी पैड़ी, भूमा निकेतन, प्रेमनगर आश्रम, जटवाड़ा पुल, नमामि गंगे घाट, चंडी घाट आदि जगहों पर बोट के साथ टीमें मुस्तैद रहेंगी। वहीं बिछुड़े हुए श्रद्धालुओं को उनके परिवार से मिलाने के लिए खोया-पाया सेल का गठन किया गया है। जिसकी पहली टीम गंगा सभा प्रसारण केंद्र, दूसरी सिटी कंट्रोल रूम और तीसरी रेलवे स्टेशन हरिद्वार में तैनात रहेगी।
1200 से अधिक कैमरों की रहेगी नजर
आइजी संजय गुंज्याल ने बताया कि मेला क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखने के लिए मैपिग किए गए 1150 निजी व संस्थागत कैमरों के साथ-साथ 96 पुलिस कैमरों का प्रयोग भी किया जाएगा। बम निरोधक दस्ते की पांच टीमें लगाई गई हैं। घुड़सवार पुलिस, अग्निशमन दल के अलावा यातायात पुलिस के 273 और एलआइयू के 47 अधिकारी कर्मचारी स्नान पर्व पर डयूटी देंगे।