#Traveling Tips:यात्रा करते समय इन बातों का रखें ध्यान

@yatrapartner:हर क्षेत्र, हर देश की अपनी सामाजिक संरचना, मान्यताएं, परम्पराएं, रीति-रिवाज, नियम-कायदे और सांस्कृतिक विरासत होती है। पर्यटक इनसे अंजान हो सकते हैं। ऐसे में हो सकता है कि वे उस स्थान पर घूमने का पूरा आनन्द न उठा पायें। अप्रिय स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। इसलिए यह आवश्य़क है कि किसी भी स्थान पर घूमने जाने से पहले वहां के बारे में मोटी-मोटी जानकारी अवश्य कर लें।

अपने यात्रा-बजट का ध्यान रखें। बेवजह खर्च करने से बचें। केवल उन्हीं चीजों पर खर्च करें जो आवश्यक हैं। यात्रा के दौरान अनावश्यक रूप से बहुत अधिक खर्च करना आपको वित्तीय समस्या में डाल सकता है।

स्थानीय होटल अथवा होम स्टे में ठहरें। ऐसा करने पर आप न केवल स्थानीय परम्पराओं, रीति-रिवाजों और संस्कृति से ज्यादा वाकिफ हो पायंगे, बल्कि स्थानीय व्यवसायियों को भी लाभ पहुंचाएंगे। आखिरकार ये ही तो वे लोग हैं जो आगन्तुकों का सत्कार करने के साथ ही उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराकर अपनी जीविका चलाते हैं।

किसी स्थान विशेष को जानने और वहां की पारम्परिक चीजों से वाकिफ होने के लिए स्थानीय बाजारों से खरीदारी करना अच्छा होगा। इससे स्थानीय दुकानदारों को लाभ होगा और आपके पास कुछ प्यारी, अनोखी यादगार चीजें होंगी।

वाइल्डलाइफ कुछ खास जगहों, देशों को घूमने का एक बड़ा हिस्सा है। वाइल्ड सफारी का लुत्फ उठाने के दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि वन्यजीवों के साथ सेल्फी लेने से वे डर भी सकते हैं और ह्यूमन फूड खिलाना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। स्थानीय वाइल्डलाइफ और उसके आसपास के परिवेश का सम्मान करें।

स्थानीय गाइड के साथ दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने पर न सिर्फ आप उस जगह के बारे में ज्यादा जान पाएंगे बल्कि एक तरह से गाइड की वित्तीय मदद भी करेंगे जो पर्यटकों को अपने क्षेत्र के दर्शनीय स्थलों और संस्कृति से परिचित कराकर अपनी जीविका चलाते हैं।

स्थानीय भाषा की थोड़ी-बहुत जानकारी होना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इससे आप स्थानीय लोगों से बात कर सकते हैं और उनका का भरोसा जीत सकते हैं। साथ ही आपको कुछ खास इलाकों में जाकर वहां की परम्पराओं और संस्कृति को अच्छी तरह से समझने में भी मदद मिलेगी।

पैकिंग जरूरी और उपयोग में आने वाली चीजों की ही करें। पिट्ठू बैग और सूटकेस में ऐसे कपड़े पैक करें जो उस स्थान के मौसम, माहौल और संस्कृति के मद्देनजर उपयुक्त हों। ऐसी डिस्पोजेबल वस्तुओं की पैकिंग करने से बचें जिन्हें रिसाइकल नहीं किया जा सकता।

सोच-समझकर तस्वीरें लें और स्थानीय समुदाय के प्रति सम्मान का भाव रखें। इस बात का ध्यान रखें कि आपने स्थानीय लोगों की जो तस्वीरें ली हैं, उससे वे खुश और संतुष्ट हों।

ज्यादातर लोग पानी की अहमियत नहीं समझते और इसको बर्बाद करते हैं जबकि यह अनमोल और हमारी सबसे बड़ी जरूरत है। रेगिस्तान, दुर्गम पहाड़ और जंगलों में इस्तेमाल योग्य जल कम ही मिलता है। ऐसे स्थानों पर किसी कंजूस व्यक्ति की तरह पानी का इस्तेमाल करें। पानी को बर्बाद कर हम स्थानीय पर्यावरण को क्षति ही पहुंचाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *