@yatraPartner. पहाड़ों से उतरकर मंथर गति से बहती पौराणिक कोसी नदी के बीच में एक पहाड़ी पर स्थित है गिरिजा देवी मंदिर जिसे श्रद्धालु गर्जिया देवी मंदिर के नाम से जानते हैं। नैनीताल जिले के रामनगर तहसील क्षेत्र में तहसील मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटक दूर सुंदरखाल गांव में स्थित यह मंदिर माता पार्वती के प्रमुख मंदिरों में से एक है। गिरिराज हिमालय की पुत्री होने के कारण देवी पार्वती को गिरिजा भी कहा जाता है।
यूं तो इस मंदिर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं पर चैत्र और शारदीय नवरात्र में यह संख्या हजारों में पहुंच जाते हैं। अनुमान है कि हर वर्ष पांच लाख से भी ज़्यादा श्रद्धालु यहां आते हैं। कोसी नदी से मदिर तक पहुंचने के लिए 90 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। माता पार्वती के दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालु भैरों मंदिर और शिव मदिर के दर्शन करते हैं और खिचड़ी चढ़ाते हैं।
गर्जिया देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालु के लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क, सीतावनी और जिम कॉर्बेट म्यूजियम प्रमुख आकर्षण हैं।