नलबाण : मानसून में गायब हो जाने वाला पक्षी अभयारण्य

Nalbana Bird sanctuary,नलबाण, मानसून में गायब हो जाने वाला पक्षी अभयारण्य, नलबाण पक्षी अभयारण्य, Bird sanctuary that disappears in monsoon,

शिवालिक की पहाड़ियों, मध्य प्रदेश के जंगलों से लेकर किसी झील के उथले पानी या समुद्री द्वीप पर स्थित पक्षी अभयारण्यों के बारे में आप जानते ही होंगे, यहां हम आपको ले जा रहे हैं एक ऐसे अभयारण्य में जो है तो एक द्वीप पर लेकिन वर्षा ऋतु में गायब हो जाता है। यह है नलबाण पक्षी अभयारण्य (Nalbana Bird sanctuary)। यह अभयारण्य उड़ीसा के खोर्धा जिले में चिल्का झील के पास स्थित है। नलबाण द्वीप वर्षाऋतु में झील में डूब जाता है और वर्षा-काल समाप्त होते ही फिर उभर आता है और इस पर हज़ारों पक्षी अपने घोंसले बनाते हैं।

चिल्का झील के बीच में 15.53 वर्ग किलोमीटर में विस्तारित इस अभयारण्य (Nalbana Bird sanctuary)का एक सिरा पूर्व में बंगाल की खाड़ी के पास तक पहुंचता है। नवम्बर से जून तक इस झील में सैकड़ों प्रजातियों के पक्षियों का डेरा रहता है। चूंकि इस द्वीप का पारिस्थितिक तंत्र मीठे और खारे पानी के संयोजन से तैयार हुआ है, इसके चलते यहां अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले पक्षी सहजता के साथ अस्थायी डेरा जमा लेते हैं। इनमें स्थानीय पक्षी भी होते हैं और हजारों किमी दूर साइबेरिया, मंगोलिया आदि से आने वाले पाहुने भी। सर्दी के सौसम में यहां पक्षियों की कुछ दुर्लभ प्रवासी प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं जिनमें एशियाटिक डॉवचर्स और स्पून-बिल्ड सैंडपाइपर शामिल हैं। यहां झील में मछलियों और झींगों की 150 से अधिक प्रजातियां हैं। इस कारण पक्षियों के लिए भोजन की कमी नहीं होती है। यहां आने वाले पक्षियों की संख्या और प्रजातियों में विविधता को देखते हुए इस द्वीप को 1987 में पक्षी अभयारण्य घोषित किया गया था।

अक्ट्बर से मार्च तक यहां का मौसम काफी सुहाना होता है। इस दौरान दिसम्बर और जनवरी में कई बार न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास पहुंच जाता है। ग्रीष्मकाल में यहां का तापमान 20 और 25 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहता है।

पक्षियों की प्रमुख प्रजातियां

एशियाटिक डॉवचर्स, स्पून-बिल्ड सैंडपाइपर, लेस फ्लेमिंगोस, फ्लेमिंगोस, ग्रे हेरोन्स, एग्रेस, बैंगनी बगुला, सारस, चम्मच, सफेद इबिस, फावड़े, ब्राह्मणी बत्तख, पिंटेल, चैती, नदी टर्न, गडवाल, पोचर्ड, सफ़ेद-बेलदार, समुद्री चील, गीज़ कोट, चम्मच-बिल्ड सैंडपाइपर, ओस्प्रे पेरेग्रीन बाज़, गॉली हेरोइन, गॉली हेरोइन, लंबे पैर वाले पतंगबाज, परिया पतंग, ब्राह्मणी पतंग, बत्तख, सफेद बेल वाला समुद्री ईगल, मार्श हैरियर, पेरेग्रीन फाल्कन, केस्टरेल आदि।

ऐसे पहुंचे नलबाण पक्षी अभयारण्य

निकटमत हवाईअड्डा भुवनेश्वर का बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट यहां से दो घंटे की ड्राइव दूरी पर है।बालूगांव रेलवे स्टेशन नलबाण पक्षी अभयारण्य से 12 किलोमीटर पड़ता है। कालुपारा घाट और खलीकोट रेलवे स्टेशन यहां से करीब 25 कोलोमीटर दूर हैं।निकटतम बस मार्ग सतपदा में समाप्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *