@yatrapartnernetwork:कनिपकम में स्थित भगवान गणेश को समर्पित इस मन्दिर को श्री वरसिद्धि विनायक स्वामी मन्दिर के नाम से भी जाना जाता है। यह चित्तूर (Chittoor) से करीब 11 किलोमीटर पड़ता है।
एक लोककथा के अनुसार, तीन भाई थे जो बहरे थे, अपने खेत में पानी उपलब्ध कराने के लिए एक कुआं खोद रहे थे। वे जिस उपकरण से खुदाई कर रहे थे वह कुएं में गिर गया और किसी कठोर वस्तु से टकराया। जब उन्होंने और खोदा तो कुएं से खून बहने लगा और तीनों की विकलांगता दूर हो गयी। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग तुरन्त उस स्थान पर पहुंचे। खोजबीन करने पर उन्हें भगवान गणेश की एक प्रतिमा मिली। ग्रामीणों ने आगे खुदाई की लेकिन वे देवता के आधार का पता लगाने में असमर्थ रहे। भगवान यहां इसी कुएं में विराजमान हैं जिसमें हमेशा पानी भरा रहता है।
ऐसे पहुंचें
वायु मार्ग : निकटतम हवाईअड्डा तिरुपति एयरपोर्ट चित्तूर से करीब 84 किलोमीटर दूर है।
रेल मार्ग : चित्तूर (Chittoor) शहर रेल नेटवर्क से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। नयी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली), मुम्बई, हैदराबाद, तिरुवनन्तपुरम, यशवन्तपुर जंक्शन (बंगलुरु), बंगलुरु कैण्ट, भुवनेश्वर, तिरुपति, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आदि से यहां के लिए ट्रेन मिलती हैं।
सड़क मार्ग : चित्तूर (Chittoor) राष्ट्रीय राजमार्ग चार पर चेन्नई और बंगलुरु के बीच स्थित है। राष्ट्रीय राजमार्ग 18 भी चित्तूर जिले से होकर गुजरता है। यह शहर बंगलुरु से 182 , चेन्नई से 158 और हैदराबाद से 584 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आन्ध्र प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों से यहां के लिए बस सेवा है।